छूरिया पुलिस का गुम युवती की तलाश में रायगढ़ में छापेमारी सेक्स रैकेट के खुलासे


जिला राजनादगांव के
छुरिया पुलिस का गुम युवती की तलाश में रायगढ़ में छापेमारी, सैक्स रैकेट के खुलासे के साथ एक महिला आरोपी गिरफ्तार, धारा 363 के तहत पुलिस की कार्यवाही
डोंगरगढ़/छुरिया:- छुरिया थाना में दर्ज लापता युवती की रिपोर्ट पर तलाश व पतासाजी में जुटी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। जांच के दौरान गुम लड़की की बरामदगी के साथ देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है जिसमे रायगढ़ निवासी आरोपी महिला सन्ध्या वैष्णव को धारा 363 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। वही जांच-तफ्तीश में पता चला है कि अपहृत बालिका को रायगढ़ की आरोपी महिला देह धंधे व सेक्स रैकेट में धकेला गया था, जिसको नांदगांव एसपी के निर्देश पर डोंगरगढ़ एसडीओपी एवं छुरिया थाना प्रभारी के प्रयासों से सही सलामत कब्जे में लेकर पीड़ित परिवार को सौप दिया गया है।