आईपीएस यशपाल सिंह के निर्देशन में जिले में कच्ची महुआ शराब पर ताबड़तोड़ कार्यवाही

जिला मोहला मानपुर अंचौकी

 

दिनांक 30/03/24

 

सुग्घर जन सुरक्षित जिला अभियान व लोकसभा चुनाव के आचार संहिता के तहत जिला मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी पुलिस की अवैध शराब कोचिया पर बड़ी कार्यवाही।

 

शराब कोचिया पर थाना औंधी, चिल्हाटी, मानपुर, खडगांव, अं. चौकी , गोटाटोला में की गई 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही।

 

जिला मोहला मानपुर अं चौकी के विभिन्न थानों से कुल 100 लीटर देशी महुआ शराब कीमती 15,000 रूपये तथा शराब बिक्री की रकम 1310 रूपये किया गया जप्त।

 

विवरण- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला मोहला मानपुर अं०चौकी श्री यशपाल सिंह (IPS) के निर्देशन में एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री मयंक गुर्जर (IPS), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री पीताम्बर पटेल तथा श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय मानपुर श्री मयंक तिवारी, श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय अंबागढ़ चौकी श्री अर्जुन कुर्रे के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी मानपुर, गोटाटोला, औधी, अम्बागढ़ चौकी, खड़गांव, चिल्हाटी, के कुशल नेतृत्व में सुध्घर जन सुरक्षित जिला अभियान के तहत अपराधिक गतिविधियों पर सतत् निगरानी रखते हुए एवं आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान आदर्श चुनाव आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए अवैध शराब कोचियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।

 

दिनांक 29.03.2024 को

 

(1).थाना मानपुर के ग्राम सरोली से आरोपी धुर्वे पिता सोगुराम धुर्वे उम्र 40 साल के कब्जे से एक नीला रंग के ड्रम में लगभग 30 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं बिक्री रकम 480/-रूपये।

 

(2). थाना गोटाटोला के ग्राम दुतिटोला आरोपी अशवन्त कोर्राम पिता रामनाथ कोराम उम्र 39 आरोपी के कब्जे से दो 10-10 लीटर क्षमता वाले प्लास्टिक जरीकेज में करीबन 10-10 लीटर कच्ची महुआ शराब कुल 20 लीटर एवं बिक्री रकम 120 रूपये।

 

 

(3)थाना खडगांव के ग्राम खड़गांव में आरोपी संगीत धुर्वे पिता जोहन ध्रुर्वे उम्र 30 साल कच्ची महुआ शराब 10 बल्क लीटर एवं बिक्री रकम 260/रूपये।

 

(4) थाना औधी के ग्राम मोरचुल मे आरोपीया श्रीमति सिन्दु बाई पददा पति स्व० नत्थु राम पददा उम्र 30 साल के कब्जे से 10 लीटर वाले जरीकेन में भरा हुआ 10 लीटर एक 05 लीटर वाले जरिकेन में 02 लीटर कुल 12 लीटर देशी हाथ भटटी निर्मित शराब एंव ब्रिकी रकम 250 रूपये।

 

(5) थाना चिल्हाटी के ग्राम दक्कोटोला आरोपी अकाश मोहर्ले पिता श्री तामेश्वर मोहर्ले उम्र 26 साल के कब्जे से एक जेरीकेन में 10 लीटर क्षमता वाले जेरीकेन में 10 बल्क लीटर व दसूरा पीला रंग के जेरीकेन में 05 लीटर क्षमता वाले 02 लीटर कुल 12 लीटर हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब को जप्त किया गया।

 

(6) थाना अम्बागढ़ चौकी के ग्राम जोबटोला आरोपी कृष्णा कोला पिता प्रताप उम्र 42 साल के कब्जे से कच्ची महुआ शराब 10 लीटर एवं आरोपी शिव मंडावी पिता बालू राम उम्र 27 साल के कब्जे से 06 लीटर कच्ची महुआ शराब बिक्री रकम 200 रूपए को जप्त किया गया।

 

 

 

 

पुलिस अधीक्षक महोदय ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि जिलान्तर्गत अवैध कारोबार करने वालों के विरुद्ध लगातार वैधानिक कार्यवाही करते रहें एवं आगे भी अवैध गांजा, शराब, नशीली पदार्थ, जुआ सट्टा के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करेंगे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129