आईपीएस रत्ना सिंह के निर्देशन में थाना मानपुर पुलिस ने की जुआडियो पर ताबड़तोड़ कार्यवाही

जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी

सुध्धर जन सुरक्षित जिला अभियान के तहत थाना मानपुर पुलिस जुआड़ियों पर आज तक की सबसे बड़ी कार्यवाही

जुआड़ियों के विरूद्ध थाना मानपुर पुलिस की मुहिम जारी धाना मानुपर के क्षेत्रांर्न्तगत ग्राम कहगांव में 52 पत्ती तास खेलते हुये जुआड़िये पर ड़ कार्यवाही कर आरोपियों के विरूद्ध किया गया छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022, 32) एक्ट की बड़ी कार्यवाही

 

* आरोपीयांन 1. भावेश जैन पिता स्व. भीखम चंद जैन उम्र 29 साल साकिन मानपुर

 

2. विजय देशमुख पिता अशोक देशमुख उम्र 27 साल साकिन मानपुर,

 

3. रामेश्वर जामड़े पिता जादुराम जामड़े उम्र 27 साल साकिन जबकसा थाना मानपुर, 4. प्रशांत सिंह पिता कालीप्रसाद सिंह उम्र 27 साल साकिन कहडबरी थाना खड़गांव जिला मोहला मानपुर अ.चौकी छ.ग. के खिलाफ अपराध क्रमांक 15/2024 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022, 3 (2) एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।

 

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती रत्ना सिंह जिला मोहला-मानपुर-अं. चौकी के निर्देशन में एवं श्रीगान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मयंक गुर्जर महोदय एवं श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री मयंक तिवारी महोदय के मार्ग दर्शन में उप निरीक्षक रविशंकर डहरिया के कुशल नेतृत्व में थाना मानपुर क्षेत्र में पेट्रोलिंग कराया जा रहा है व सुप्यर जन सुरक्षित मोहला अभियान के तहत अपराधिक गतिविधियों पर सतत निगरानी करते हुये लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में आज दिनांक 09.03.2024 को अपराध की रोकथाम हेतु थाना क्षेत्रान्तर्गत जुर्म जरायम पता साजी हेतु थाना मानपुर पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना पर जान कहगांव में आरोपी 1. भावेश जैन पिता स्व. भीखम चंद जैन उम्र 29 साल साकिन मानपुर, जिला मोहला मानपुर अ.चौकी छ.ग. 2. विजय देशमुख पिता अशोक देशमुख उम्र 27 साल साकिन मानपुर, जिला मोहला मानपुर ऊ. चौकी छ.ग. 3. रामेश्वर जामड़े पिता जादुराम जामड़े उम्र 27 साल साकिन जबकसा थाना मानपुर, जिला मोहला मानपुर अ.चौकी छ.ग. 4. प्रशांत सिंह पिता कालीप्रसाद सिंह उम्र 27 साल साकिन कहडबरी थाना खड़गांव जिला मोहला मानपुर अ.चौकी छ.ग. के कब्जे से 60,000/- रूपये, 05 नग मोबाईल कीमती 35,000/- रूपये, 02 नग मोटर सायकल कीमती 60,000/- रूपये, 01 नग अल्टो मारूती कार कीमती 1,00000/- रूपये, कुल जुमला कीमती 2,55,000/- रूपये एवं 52 पत्ती तास को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया जाकर जुआड़ियो के खिलाफ अपराध धारा सदर का पाये जाने से थाना मानपुर में अपराध क्रमांक 15/2024 धारा 3(2) छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम का कार्यवाही किया गया है। उक्त प्रकरण में थाना प्रभारी मानपुर रविशंकर डहरिया, प्रधान आरक्षक अरविंद उंदिरवाड़े, सुरेश सिंन्हा, राजेश्वर सिंह बोगा, नवलूराम घावड़े, आरक्षक जवाहर पाटील,

 

दानूराम उसारे, गौतम सिंह, जसवंत साहू, कमलेश कौशल का सराहनीय योगदान रहा।

 

 

 

 

थाना चिल्हाटी, जिला मोहला मानपुर अं0चौकी
दिनांक 09/03/2024
थाना चिल्हाटी पुलिस द्वारा ग्राम कोरचाटोला में किया गया
चलित थाना का संचालन
सुघ्घरजन सुरक्षित जिला अभियान के तहत पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोरचाटोला में चलित थाना लगाकर ग्राम के महिलाओं व पुरूषों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया गया व जन जागरूक कर सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम कर जन चौपाल लगाकर, सुनी लोगों की समस्याएं एवं स्वंय की सुरक्षा के लिये किया जागरूक।

आज दिनांक 09/03/2024 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती रत्ना सिंह (भा.पु.से.) जिला मोहला मानपुर अं0चौकी के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमान मंयक गुर्जर (भा.पु.से.) एवं श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय अं0चौकी श्री अर्जुन कुमार कुर्रे की मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उप निरीक्षक सुशील त्रिपाठी के द्वारा थाना चिल्हाटी के क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोरचाटोला में चलित थाना लगाकर ग्राम के महिलाओं व पुरूषों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया एवं जन जागरूक किया गया। इस महत्वपूर्ण अभियान में चलित थाना को लगाकर कानूनी अधिकार घरेलु हिंसा, बाल विवाह, साइबर क्राईम, पाक्सो एक्ट, मानव तस्करी, गुड टच- बेड टच, स्वास्थ्य संबंधित, शिक्षा के प्रति जागरूक, सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता एवं यातायात नियमों के पालन करने के संबंध में भी जानकारी दिया गया। एवं बच्चों को नशीली पदार्थ का सेवन होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी गई एवं नशा पत्ती न करने कि समझाईश दी गई व पुलिस भर्ती हेतु गांव के युवाओं को मार्गदशन किया गया, टोनही प्रताड़ना के संबंध में भी जानकारी दिया गया। इस कार्यक्रम में ग्राम के मुखिया दिनेश नुरेसिया सरपंच, पटेल खिताबी कोरचा, मदन मेश्राम, मुकुन्द राम खोब्रागढे, लखन लाल साहू, सितेसिंग कोरचा, पीताम्बर निषाद, भुवन साहू, सुरजमल बढई, मोहन मेश्राम, एवं अन्य गणमान्य नागरिक चलित थाना में उपस्थित आये एवं ग्राम के महिलाये एवं पुरूषों ने बड़- चढ़कर हिस्सा लिया। उक्त अभियान में बीट प्रभारी सउनि0 रत्थूलाल नेताम, सउनि चिन्ताराम टाण्डेकर, आरक्षक 145 कार्तिक भुआर्य, उपस्थित थे।

 

 

 

 

 

जिला मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी

 

दिनांक-09/03/2024

 

सुघ्घरजन सुरक्षित जिला अभियान के तहत अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस द्वारा थाना मोहला क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डुमरटोला के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में छात्र- छात्रों को स्वयं की सुरक्षा के लिए किया जागरूक।

 

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में द्वितीय दिवस में अभिव्यक्ति जागरूकता अभियान का आयोजन।

 

अभिव्यक्ति ऐप इंस्टाल कर उपयोग के तरीके व लाभ के सम्बंध बताया गया विस्तार से।

 

आज दिनांक 09/03/2024 को पुलिस अधीक्षक महोदया जिला मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी श्रीमती रत्ना सिंह(भा. पु. से) के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमान मयंक गुर्जर (भा. पु. से) एवं श्रीमान पुलिस अनुविभागिय अधिकारी महोदय अम्बागढ़ चौकी श्री अर्जुन कुर्रे व कार्यालय उप पुलिस अधीक्षक श्री कौशल किशोर वासनिक के मार्गदर्शन में थाना अम्बागढ़ चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डुमरटोला के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में शिक्षकों कि उपस्थिति में छात्र एवं छात्राओं को महिला सुरक्षा के संबंध में उनके कानूनी अधिकार महत्वपूर्ण अभियान अभिव्यक्ति एप्प, घरेलू हिंसा, बाल विवाह साइबर क्राइम, पाक्सो एक्ट, मानव तस्करी, गुड टच बेड टच सेल्फ डिफेंस,स्वास्थ्य संबंधित शिक्षा के प्रति जागरूक कराया गया। अभिव्यक्ति एप के संबंध में बच्चों को जानकारी दिया गया एवं नशीली पदार्थ का सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया एवं नशा पत्ती न करने कि समझाइश दी गई एवं यातायात नियमों का पालन करने के संबंध में बताया गया इस अभियान में स्कूल के प्राचार्य श्री मानिक लाल जयकर , श्री राकेश कुमार देवांगन, श्री अजय तिवारी, श्री रूपेंद्र कुमार, श्रीमती हेमलता आलेन्द्र, श्री लोकेश जायसवाल, महिला प्रकोष्ठ, आईयूसीएडब्लू, उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129