मोहला के शिशुमंदिर मे खाद्यकार्यबारियो प्रशिक्षण कार्यक्रम समपन्न हुआ…


जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के
मोहला के शिशुमंदिर मे खाद्यकार्यबारियो प्रशिक्षण कार्यक्रम समपन्न हुआ…
मोहला मानपुर अम्बागढ चौकी जिले खाद्य करोबारियों को सुचित कर fssai के निर्देश अनुसार 28 फरवरी 2024 दिन बुधवार को सुबह 11:00 बजे से सरस्वती शिशु मंदिर मोहला में व्यापारियो fostac (खाद्य सुरक्षा से संबंधित )प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के लगभग 30 व्यापारी उपस्थित रहै।
प्रशिक्षण मे खाद्य अधिकारी शामिल रहीव महत्वपूर्ण जानकारी दी । नागपुर महाराष्ट्र से आये ट्रेनर संजय काले ने फुडसेफ्टी सुपरवाईजर कार्यक्रम के तहत जानकारी दी कि खाद्य को कैसे सुरक्षित रखे,नही रखे तो क्या नुकसान होगाा। व्यापारियो ने प्रशिक्षण की सरहना की । अन्यलोगो को अवगत कराने की बात रखी। व्यापारियो के पूछे गये सवालो का जवाब दिया।
प्रशिक्षण को हितेश्वर दास बैरागी श्रीमति सोनी व व्यापारी संघ के अध्यक्ष योगेन्द्र सिंगने ने अपने विचार रखे।
इसअवसरपर,मोयासीन,लक्ष्मीनारायणगुप्ता,रामनारायण पांडे,
बहुर साहु ,सोनी होटल,सोरीकिराना, मिर्जाअनवर बेग,शिवनारायण, संतोषकिराना,साहेब किराना ,जितेन्द्र पटेल,शितेन्द्र साहु,इकराम अहमद,प्रमोदकिराना,आरिफखान
,महोबिया,,मोन्टीखंडेलवाल ,अनिलकिराना,आशाकिराना, केजू किराना के व्यापारी शामिल रहे।
मोहला के शिशुमंदिर मे
खाद्यकार्यबारियोयो प्रशिक्षण कार्यक्रम समपन्न हुआ..
मोहला मानपुर अम्बागढ चौकी जिले खाद्य करोबारियों को सुचित कर fssai के निर्देश अनुसार 28 फरवरी 2024 दिन बुधवार को सुबह 11:00 बजे से सरस्वती शिशु मंदिर मोहला में व्यापारियो fostac (खाद्य सुरक्षा से संबंधित )प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया है इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के व्यापारियो लगभग 30 व्यापारी उपस्थित रहै।
प्रशिक्षण मे खाद्य अधिकारी ने महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराया। नागपुर महाराष्ट्र से आये ट्रेनर संजय काले ने फुडसेफ्टी सुपरवाईजर कार्यक्रम के तहत जानकारी दी कि खाद्य को कैसे सुरक्षित रखे,नही रखे तो क्या नुकसान होगाा। व्यापारियो ने प्रशिक्षण की सरहना की । स्अन्यलोगो को अवगत कराने की बात रखी। व्यापारियो के पूछे गये सवालो का जवाब दिया।
प्रशिक्षण को हितेश्वर दास बैरागी श्रीमति सोनी व व्यापारी संघ के अध्यक्ष योगेन्द्र सिंगने ने अपने विचार रखे।
इसअवसरपर,मोयासीन,लक्ष्मीनारायणगुप्ता,रामनारायणपांडे,बहुरसाहु ,सोनी होटल,सोरीकिराना, मिर्जाअनवर बेग,शिवनारायण,संतोषकिराना,साहेब किराना ,जितेन्द्र पटेल,शितेन्द्र साहु,इकरामअहमद,प्रमोदकिराना
आरिफखान,महोबिया,,मोन्टी खंडेलवाल ,अनिलकिराना,आशा,
किराना, केजू किराना के व्यापारी शामिल रहे।