मोहला ब्लाक के क्षेत्र संकुल स्तरीय स्पीड रीडिंग प्रतियोगिता कंदाड़ी में कनेरी के बच्चे रहे प्राथमिक माध्यमिक स्तर पर प्रथम
जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के
मोहला, ब्लाक के क्षेत्र
दिनांक 24/02/2024
संकुल स्तरीय स्पीड रीडिंग प्रतियोगिता कंदाड़ी में
कनेरी के बच्चे रहे प्राथमिक माध्यमिक स्तर पर प्रथम
मोहला , संकुल केंद्र कंदाड़ी में आज दिनांक 24/02/2024 को संकुल स्तरीय स्पीड रीडिंग प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में संकुल के कंदाड़ी के चार प्राथमिक एवम तीन माध्यमिक शाला के बच्चे शामिल हुए। जिसमे निर्णायक के रूप में हेमनाथ आर्य, चेतन भंडारी, त्रिशंकु वर्मा एवम लोचन सलामे को नियुक्त किया गया था।
केवल साहू संकुल समन्वयक* ने बताया की इस प्रतियोगिता से बच्चों में पठन की गति एवम समझ की कौशल विकसित होगी। साथ ही बच्चों में पढ़ने के प्रति रूचि जागृत होगा। प्राथमिक स्तर पर हिमेश कनेरी प्रथम एवम रोहन उमरपाल द्वितीय स्थान प्राप्त किया वहीं माध्यमिक स्तर पर रोशनी कनेरी प्रथम एवम ईमेश कंदाड़ी द्वितीय स्थान प्राप्त की। इन बच्चों का चयन ब्लॉक स्तर की प्रतियोगिता के लिऐ किया गया एवम इन बच्चों को संकुल स्तर पर पुरस्कृत भी किया गया।
इस कार्यक्रम में संकुल समन्वयक केवल साहू के साथ संकुल के समस्त शाला के बच्चे एवम शिक्षक उपस्थित रहे।
प्राथमिक शालाओं में FLN गतिविधि की जांच हेतु सामाजिक अंकेक्षण किया गया
इस कार्यक्रम के अंतर्गत निकट के शालाओं की शिक्षक ने प्राथमिक शाला में चल रही एफएलएन की गतिविधियों की जांच हेतु सामाजिक अंकेक्षण कर बालवाड़ी से कक्षा 3 री के बच्चों की लर्निंग आउटकम की जांच की। इसमें गणित एवम भाषा की मूलभूत दक्षता की जांच करते हुए उपचारात्मक शिक्षण के लिए बच्चों का चिन्हांकन किया गया