दल्ली राजहरा सप्तगिरी पार्क में 20 फरवरी को फ्लावर शो की तैयारी जोरों पर

जिला बालोद के दल्ली राजहरा में

 

सप्तगिरि पार्क में 20 फरवरी को फ्लावर शो की तैयारी जोरों पर है

 

बीएसपी नगर प्रशासक विभाग के अंतर्गत आने वाले सप्तगिरि पार्क में फ्लावर शो का आयोजन 20 फरवरी 2024 दिन मंगलवार को हो रहा है l इस आयोजन के लिए नगर प्रशासक से संबंधित इलेक्ट्रिकल विभाग सिविल विभाग जलप्रदाय विभाग एवं सप्तगिरी पार्क विभाग के कर्मचारी पूरे जोर-शोर से लगे हुए हैं l सप्तगिरि पार्क के इंचार्ज युवराज साहू ने कहा कि बीएसपी के पूरे विभाग के द्वारा फ्लावर शो के तैयारी के लिए सहयोग किया जा रहा है l इस वर्ष की फ्लावर शो को बेहतर बनाने के लिए जोर-जोर से प्रयास किया जा रहा है l लोग फ्लावर शो की तैयारी में अपने घर के बगीचे को सजाने में लग गए हैं। विभित्र प्रकार के देसी व विदेशी फूल लगाए हैं। कुछ पौधे बाहर से मंगाए हैं। स्थानीय बाजार से भी पौधे खरीद कर क्यारी और गमले लगाए हैं। कोई माली के माध्यम से तो कोई खुद अपना गार्डन तैयार करते हैं। जनवरी से ही पौधों में फूल खिलना शुरू हो जाता है। आज टाउनशिप में हर तरफ फूल ही फूल नजर आ रहे हैं l

बीएसपी अधिकारियों के क्वार्टर तो किसी हिल स्टेशन जैसा लगने लगा है।

 

 

क्वार्टर नंबर 256 बी कॉलेज रोड़ के अधिकारी शेख सलीम की पत्नी शहनाज ने अपने गार्डन में विभित्र प्रकार के पौधे लगाए हैं। इनके क्वार्टर में विभिन्न प्रकार के देसी व विदेशी पौधे लगे हैं। सीजनल पौधे में पेनजी, पिटुनिया, एलाइसन, एजॉरिटम, डॉग फ्लावर,सिलविया, ,फ्लाकस एलाइसन, एजरेटम, जिरेनियम, गलाकसीनिया प्लेनओदान, लेसियानमार, बिगोनिया इंप्रशन जैसे विभिन्न प्रकार के पौधे हैं l किचन गार्डन में ब्रोकली पर्पल कलर का पत्ता गोभी लौकी कद्दू शिमला मिर्च भाटा प्याज फूल गोभी कांदा गोभी हरी मिर्च टमाटर जैसे विभिन्न पौधे हैं l फलदार पौधे में चीकू ड्रैगन फ्रूट लीची पपीता केला बेर अनार जैसे पौधे है l केरल के प्रसिद्ध फुल थंबरगया भी उनके गार्डन में मौजूद हैं l मसालेदार पौधे में दाल चीनी तेज पत्ता काली मिर्च और बेगुनबोलिया की 13 प्रकार के पौधे तथा गुलाब के 40 से ज्यादा वैरायटी उनके गार्डन में मौजूद हैं l लगभग 300 से अधिक गमले से सुशोजित गार्डन मन को लुभा लेता है l शहनाज ने बताया कि गार्डन में प्रतिदिन 4 से 5 घंटा का समय अपने गार्डन में देती है l बीच में बने लान भी मन को मोह लेता है l

 

 

 

बीएसपी क्वार्टर 4D टाइप 4B नरेश साहू का क्वार्टर भी फूलों से लड़ा है मुख्य द्वार से लेकर घर तक चारों तरफ फूल ही फूल नजर आ रहे हैं उनके गार्डन में विभिन्न प्रकार के फूल देसी विदेशी फुल है जिसमें है l

फेरिनियल में गुलहड़ बेगिन, बुलिया, अडेनियम, स्टाफ रेकुलाऊ गलायहोलस प्ले जरबेरा, पीस लिली,आरकेट टीपो जैसे 40 से अधिक प्रकार के पौधे हैं। फलदार पौधों में आम, पपीता, मोसंबी लीची, स्टार फ्रूट

200 से भी अधिक गमले में लगे फूल बेहतर सुंदर नजर आ रहे हैंl बेहतर लान और स्टार फ्रूट के पौधे मन को ललचा देता है l

 

 

अधिकारी अतुल रामटेके ने भी अपना गार्डन बेहतर ढंग से सजाया है। उनके गार्डन में गेंदा इंप्रेशन पिटुनिया साल्विया, देहलिया, गुलाब, उपलब्ध हैं। छोटी सी जगह में बहुत बेहतर ढंग से पौधों को लगाया है।

 

 

क्वार्टर नंबर 260 ए निवासी

आर के ठाकुर बीएसपी में अधिकारी हैं। उनकी पत्नी सोमप्रभा ठाकुर का गार्डन फूलों से महक रहा है। विभित्र प्रकार के गुलाब के 60 प्रजाति कतार बद्ध ढंग से सुसज्जित है। इनके गार्डन में संतरा और पीले रंग से गेंदा की भरमार है। जो प्रवेश द्वार से घर तक आपका स्वागत करने के लिए आतुर है l गार्डन में इंप्रेशन के 50 सालवीय के 30 सफेद पेटूनिया कतर बाद ढंग से लगे हुए हैं तीन रंगों में साल्विया के साथ 32 किस्म के फूल है विदेशी फूलों में कैन लिली गलाकसीनिया आकर्षण का केंद्र है l

 

कार्टर नंबर 240 बी में बीयसपी में इलेक्ट्रिकल मैनेजर एसपी सिंह रहते हैं। इनकी पत्नी प्रभा सिंह ने अपने गार्डन में पीतूनिया, प्रेगी सेल्विया, इंप्रेरल, स्टार्ट कैलेंडुला, आस्टक जैसे पौधे हैं। विदेशी पौधे मैं अजयलिया ऑर्किड एंथोरियम केन लिली है जो इनके गार्डन में सुभित है। गुलाब के लिए स्पेशल घेरा युक्त गार्डन बना है जो आकर्षण का केंद्र है l

 

 

बीएसपी सिविल विभाग के अधिकारी रमेश हेडऊ की पत्नी माया हेडऊ ने भी अपनी गार्डन को बेहतरीन ढंग से सजाया है l प्रशासनिक अधिकारी होने के कारण ये फ्लावर शो में हिस्सा नहीं ले सकते l उनके गार्डन में विभिन्न प्रकार के गेंदा डहेलिया सालविया जेरेनिया इंप्रेशन बारबिना डाकफ्लावर गुलाब जरबेरा एन्थोनिया आदि हैं उनके गार्डन में 15 से अधिक किस्मों के जसवंत के फूल है lतथा लान भी बेहतर ढंग से बना है l बीच में गोल घेरा में बने पीले रंग के गेंदा का फूल मन को आकर्षित करते हैं l

 

बीएसपी कर्मचारी 11 3/A taype में रहने वाले देवहारी जी की पत्नी इंदू देवहारी ने बेहतर ढंग से अपने गार्डन को सजाया है उनके गार्डन में लगे कटहल के पेड़ जिसमें असंख्य फल लगे हुए हैं l आकर्षण का केंद्र है उनके गार्डन में विभिन्न प्रकार के पौधे जिसमें ऑर्किड एंथोलिया लैंड आर्केड प्लैटिनम गेंदा डहेलिया सालवीरिया इंप्रेशन बारबिना डक फ्लावर हैं l गुलाब के लगभग 40 से अधिक पौधे से गार्डन पूरा भरा पड़ा है l किनारे लगे पान के पौधे हैं l इनके गार्डन में लगे ब्रह्म कमल के फूल भी आकर्षण के केंद्र है l कुल मिलाकर छोटे से जगह में इन्होंने बेहतर ढंग से अपने गार्डन को सजाया है l इनके भी गार्डन बेहतर ढंग से सजे हैं जिनमें हैं श्रीमती गीता ठाकुर नीतीश क्षत्रि मनीष जायसवाल , यस रज़ा ,राम कापरे l

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129